Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस परिसर पीजी केमिस्ट्री विभाग में आज नेशनल केमिस्ट्री डे मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीके सिंह उपस्थित थे. यह आयोजन भारतीय रसायन शास्त्र के पितामह आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था.कार्यक्रम का आगाज पीजी केमिस्ट्री विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान और कुलगीत से हुआ. इसके बाद दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण पीजी केमिस्ट्री विभाग के प्रमुख डॉ एके डेल्टा ने दिया. जिन्होंने आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आचार्य रे का योगदान रसायन विज्ञान में अतुलनीय था और उनके कार्यों ने भारत को एक नई दिशा दिखाई.कुलपति डॉ डीके सिंह ने आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में कहा देश ने आजादी के बाद विज्ञान के क्षेत्र में जो तेज़ी से प्रगति की है वह गर्व की बात है. कोविड-19 के प्रभावी वैक्सीनेशन ने यह साबित कर दिया कि भारत रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी है
.
आज के समय में विज्ञान और शोध ही हमें आत्मनिर्भर बना सकते हैं. केमिस्ट्री विज्ञान का केंद्र है और इसके माध्यम से हम कई समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. साथ ही उनहोंने छात्रों से आग्रह किया कि वे विभाग में उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग करें और शोध में नए आयाम स्थापित करें. प्रोफेसर डॉ रणजीत कुमार सिंह ने आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे के योगदान पर विस्तार से चर्चा की और भारतीय दर्शन में विज्ञान की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार मिश्र ने आचार्य रे को देश के लिये सोचने वाले रसायनज्ञ के रूप में याद किया. उन्होंने कहा आचार्य के रिसर्च को और आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस मौके पर स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन के शिक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रे की जीवनी पर बनी एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा. कार्यक्रम का संचालन पीजी केमिस्ट्री विभाग की प्राध्यापिका डॉ स्मृति सिंह ने किया और आभार ज्ञापन साइंस की डीन डॉ वंदना ने किया.इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू सह डायरेक्टर आईक्युएसी प्रो सुदेश कुमार साहु, केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ नीरज, डॉ नीलम, राकेश शर्मा, डॉ राजकुमार, डॉ शिप्रा, डॉ सोनी तिवारी, प्रो नितिश प्रियदर्शी, डॉ आनंद ठाकुर, डॉ आशीष कुमार झा सहित अन्य विभागों के वरीय प्राध्यापक और छात्र उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment