Search

रामदास सोरेन का हाल जानने दिल्ली पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

New  Delhi : झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल पहुंचकर झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली. रामदास सोरेन वर्तमान में अस्पताल में इलाजरत हैं.

 

इस मौके पर मंत्री शिल्पी ने डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर चिकित्सा स्थिति और उपचार प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी में है.अस्पताल में मौजूद शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन से भी मंत्री शिल्पी ने मुलाकात की और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि रामदास सोरेन जी जल्द स्वस्थ हों और हम सबके बीच पहले की तरह सक्रिय भूमिका में लौटें. उनका अनुभव और नेतृत्व राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp