Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक आवास की मिट्टी भेंट की और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की.
तीन दिन की पदयात्रा की
राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा 5 से 7 सितंबर तक पद यात्रा आयोजित की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य शिबू सोरेन के समाज सुधारक रूप, त्याग, समर्पण, नशा उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण कार्यों को याद करना था. यह पदयात्रा नेमरा गांव से रांची तक आयोजित की गई थी.
प्रतिनिधिमंडल की मांगें
• राज्य सरकार भारत सरकार से पहल कर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित कराए.
• रांची के कांके डैम या हटिया डैम के पास उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का भी अनुरोध किया गया.
Leave a Comment