Ranchi : डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में चल रहे सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्सों में शुल्क वसूली की नई नीति के विरोध में आज आदिवासी छात्र संघ के नेतृत्व में कुल सचिव को एक ज्ञापन सौंपा गया.
संघ का कहना है कि कॉमर्स संकाय के UG सत्र 2021-24 और M.Com सत्र 2021-23 के विद्यार्थियों से पूर्व में वार्षिक आधार पर शुल्क लिया जाता था जबकि वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय प्रशासन प्रति सेमेस्टर शुल्क वसूल रहा है. इस परिवर्तन के चलते छात्रों को आर्थिक तंगी और कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ज्ञापन के माध्यम से संघ ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन तत्काल प्रभाव से प्रति सेमेस्टर शुल्क वसूली पर रोक लगाए और पहले की तरह वार्षिक शुल्क प्रणाली को बहाल करे. इस मौके पर कुल सचिव ने छात्रों को आश्वासन दिया कि इस विषय की जांच करवाई जाएगी और एक सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.
वहीं, आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुनील सोरेन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिनों के भीतर समाधान नहीं किया गया तो छात्र संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र संघ के नेता वसीम अंसारी, सुभाष मुंडा, रंजन महतो सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
Leave a Comment