Search

टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 28 नवंबर को केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मिलेगा, ECI ने दी मंजूरी

New Delhi :  ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 28 नवंबर केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ECI) से मुलाकात करेगा. ECI  ने टीएमसी को मुलाकात का समय दिया है. खबरों के अनुसार उनकी मीटिंग दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन, अशोक रोड में सुबह 11 बजे होगी. 

 

 
जानकारी के अनुसार टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने 23 नवंबर को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा था. डेरेक ओ ब्रायन पत्र के जवाब में आयोग के सचिव अश्विनी कुमार मोहल ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है.

 

उसमें लिखा कि आयोग राजनीतिक दलों के साथ नियमित और रचनात्मक संवाद को हमेशा महत्व देता रहा है जान लें कि टीएमसी के अनुरोध को देखते हुए आयोग ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात की स्वीकृति दी है.

 

 
 आयोग ने इस क्रम में टीएमसी  से प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी सदस्यों के नाम और उनके वाहनों की जानकारी ईमेल के माध्यम से भेजने को कहा है,  चुनाव आयोग ने कहा कि वह राजनीतिक दलों के साथ बेहतर समन्वय, संवाद और निर्वाचन से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करने के लिए हमेशा रेडी है. 

 

आयोग के पत्र को लेकर सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमने 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लिए समय मांगा है. तंज कसते हुए पोस्ट किया कि वे(सांसद) भारत के लोगों द्वारा चुने गये प्रतिनिधि हैं. सीईसी और ईसी के विपरीत जिन्हें भारत सरकार द्वारा चुना जाता है. लिखा कि  चुनाव आयोग को पारदर्शी और सौहार्दपूर्ण के रूप में चित्रित करने वाली ये चुनिंदा लाइनें मनगढ़ंत दिखावे के अलावा और कुछ नहीं हैं.

 

आयोग  सिर्फ 10 सांसदों का सामना करने से क्यों डर रहा है? खुलकर बैठक करें. इसे लाइव टेलीकास्ट करें. उन पांच सीधे और  वैध सवालों के जवाब दें जो हम आपके सामने रखेंगे.  लिखा कि कक्या चुनाव आयोग अपनी पारदर्शिता साबित करने को तैयार है या यह केवल बंद दरवाजों के पीछे ही काम करता है?

 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp