Search

हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा, मशहूर गायक जुबिन गर्ग की हत्या की गयी, हत्यारे बचेंगे नहीं

Guwahati  :  असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा में मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है. सीएम ने  आज मंगलवार को असम विधानसभा में कहा कि जुबिन का मर्डर हुआ है. हत्यारे कानून से बच नहीं पायेंगे.

 

 

जुबिन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में पानी में डूब जाने से हुई थी. वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने सिंगापुर गये थे. उनकी रहस्यम परिस्थियों में यहां मौत हो गयी थी. सिंगापुर प्रशासन ने इसे सामान्य हादसा करार देते हुए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना बताया था.

 

जुबिन गर्ग के करोड़ों प्रशंसको को यह पचा नहीं. वे इसे हत्या मान कर असम सरकार से लगातार जांच की मांग कर रहे थे.  अब असम सरकार ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.   

 

असम विधानसभा में हिमंता सरमा ने दावा किया कि आरोपियों में शामिल एक ने गर्ग की हत्या की. अन्य ने  उसकी मदद की. हत्या को लेकर चार-पांच लोगों पर मामला दर्ज किया जायेगा.

 

हिमंता सरमा  विपक्ष के नेताओं पर भी बरसे. कहा कि उनके बेहूदा बयान इस बात के गवाह हैं कि वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के चक्कर में ज़ुबिन गर्ग के हत्यारों की ही वकालत कर रहे हैं. 


जानकारी के अनुसार  घटना के दिन जुबिन सेंट जॉन आइलैंड के पास एक यॉट पर मौजूद थे, वे तैरने के लिए पानी में उतरे. उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी.  उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है.

 
 
जुबिन गर्ग की मौत का मामला तूल पकडते ही असम सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया. पुलिस इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.  इनमें  आयोजक श्यामकानू महांता, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, कुछ बैंड सदस्य, जुबिन के कजिन और सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार किये गये हैं.

 

 सुरक्षाकर्मियों के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध रकम पाये जाने पर वित्तीय एजेंसियां भी जांच में जुट गयी है. अब हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे हत्या बताते हुए जल्द चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है.

 


 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp