Search

दिल्ली ब्लास्ट, खेड़ा ने पीएम मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की, कहा, कांग्रेस आतंकवाद पर सरकार के साथ

  New Delhi : दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया है. कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.  कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज गुरुवार को प्रेस कॉंफ्रेस कर पीएम मोदी से मांग की कि तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाई जाये,

 

   

पवन खेड़ा ने कहा, इससे देश में एकजुटता का संदेश जायेगा. आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस सरकार के साथ है. हालांकि तंज भी कसा कि आपकी(पीएम मोदी) प्राथमिकता भूटान हो सकती है,लेकिन यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.  

 

पवन खेड़ा ने कहा कि जहां हम अभी बैठे हैं, उसके बहुत करीब, राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में, पीएम आवास, संसद और राष्ट्रपति भवन के पास, लाल किले के पास 10 नवंबर को  विस्फोट हुआ था.  इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो गयी है. हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.  

 

पवन खेड़ा ने कहा,  केंद्रीय कैबिनेट को इसे आतंकवादी घटना कहने में 48 घंटे लग गये. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली से महज 20 किलोमीटर दूर लाल किले के बाहर एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई, कई घायल हैं.

 

राजधानी की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है?  हम पुलवामा हमले में सवाल पूछते रहे कि RDX कैसे पहुंचा, उसका जवाब आज तक नहीं मिला. अब राजधानी दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर 2,900 किलो विस्फोटक पहुंच गया, सवाल है. कैसे पहुंचा?

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp