Search

दिल्ली धमाका :  कल गिरफ्तार किया गया आमिर अली 10 दिन की एनआईए कस्टटी में

New Delhi :  दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली को  आज सोमवार तो 10 दिन की एनआईए कस्टटी में भेज दिये जाने की खबर है.  उसे कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था. आज उसे दिल्ली पटियाला कोर्ट स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था.

 

 

आमिर राशिद अली आत्मघाती हमले करने वाले उमर नबी का करीबी बताया गया है.  आमिर पर इस धमाके की साजिश रचने के आरोप लगाये गये है. 

 

जान लें कि दिल्ली बम ब्लास्ट मामले की जांच एनआईए कर रही है.अब तक की जांच में सामने आया है कि पपोर(जम्मू कश्मीर)के सबूरा निवासी आरोपी आमिर राशिद के साथ मिलकर उमर नबी ने हमले की योजना बनाई थी.  ब्लास्ट में इस्तेमाल कार खरीदने में आमिर ने उमर की मदद की थी.

 

यही कार मूविंग आईईडी के तौर पर इस्तेमाल में लायी गयी. ब्लास्ट के बाद  NIA ने फॉरेंसिक जांच की. घमाके में गाड़ी में मारे गये उमर की पहचान उमर नबीं के रूप में की.  उसका डीएनए उसकी मां के डीएनए से मिलाया गया था, जो मैच हो गया.

 

जानकारी के अनुसार उमर नबी पुलवामा निवासी था वह फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत था. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp