New Delhi : पटियाला हाउस कोर्ट से अहम खबर आयी है. कोर्ट ने दिल्ली बम ब्लास्ट के आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल, आदिल, शाहीन और मौलवी इरफान को 10 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया है.
#UPDATE | Special NIA Court grants 10-day custody of Dr Muzammil Shakeel Ganai of Pulwama (J&K), Dr Adeel Ahmed Rather of Anantnag (J&K), Dr Shaheen Saeed of Lucknow (U.P), and Mufti Irfan Ahmad Wagay of Shopian (J&K) to NIA in connection with Delhi blast case. https://t.co/GUcEW2H6Ci
— ANI (@ANI) November 20, 2025
इस मामले में पहले आमिर रशीद अली और जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया गया था. रशीद अली के नाम पर धमाके वाली कार रजिस्टर्ड थी.
बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार बम ब्लास्ट की जांच के क्रम में एनआईए ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 6 पर पहुंच गयी है.
NIA ने चारों आरोपियों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. बाद में चारों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिये जाने की खबर आयी.
पटियाला कोर्ट ने इन सभी को 10 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया.NIA की जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने हमले की साजिश रची. बम ब्लास्ट में 12 निर्दोष लोग मारे गये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment