Search

दिल्ली : न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग, 20 नवजातों को सुरक्षित बचाया गया

NewDelhi :  पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित एक अस्पताल में आग लग गयी. अगलगी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर 20 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  दमकल विभाग को देर रात अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां पहुंची. अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल के बेसमेंट में रखे फर्नीचर में आग लगी थी. आग से उठा धुआं ऊपरी मंजिल तक पहुंच रहा था. बिल्डिंग की पहली मंजिल पर न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल था, जिसमें 20 नवजात नर्सरी में एडमिट थे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. (पढ़ें, अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-ed-seizes-property-documents-worth-rs-11-crore-in-dhanbad-hazaribagh-kolkata-and-patna/">अवैध

खनन केस: ED ने धनबाद, हजारीबाग, कोलकाता और पटना में 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज किए जब्त)

4 दिन पहले जहांगीरपुरी इलाके के झुग्गियों में  लगी थी आग 

बता दें कि 4 दिन पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लग गयी थी. वहीं 28 मार्च को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर इलाके में आग लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि इसमें दो मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गयी. आग लगने के कारण बिल्डिंग इतनी जर्जर हो गयी कि वो गिरने लगी थी. दमकल की 18 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. हालांकि आग कैसे लगी. इसका पता अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-jitan-ram-manjhi-met-the-governor-along-with-all-his-mlas-politics-intensified/">पटना:

अपने सभी विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले जीतन राम मांझी, तेज हुई राजनीति
[wpse_comments_template] .  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp