Lagatar Desk : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड, कोहरा और वायु प्रदूषण का ट्रिपल अटैक जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई इलाकों में सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी लो हो गई है, जिसका सीधा असर ट्रेन, हवाई और सड़क यातायात पर पड़ा है.
IGI एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी खराब होने के कारण कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया जायेगा या फिर वह देरी से उड़ान भरेंगी. वहीं दिल्ली आने वाली करीब 100 ट्रेनें देरी से चल रही है. कोहरा छाये रहने के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.
दिल्ली एयरपोर्ट व इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की
दिल्ली एयरपोर्ट और इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन CAT III कंडीशन में किए जा रहे हैं, जिससे देरी या फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं.
#WATCH दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट के रनवे पर खराब विजिबिलिटी देखी गई। कई फ्लाइट्स विलंब से उड़ान भरेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे एक पैसेंजर एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया है, "घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन CAT III कंडीशन में किए जा रहे हैं,… pic.twitter.com/szbMNwg9Bu
#WATCH दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के कारण, घने कोहरे की वजह से IGI एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2025
(वीडियो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से है) pic.twitter.com/3r3kxPdNWb
वहीं इंडिगो ने कहा है कि आज सुबह दिल्ली और हिंडन (एयरपोर्ट) में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, ऑपरेशन सामान्य से धीमे हो सकते हैं.
एयरलाइंस ने कहा कि ग्राउंड टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी की जरूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं. मौसम ठीक होने के बाद ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे और फ्लाइट्स प्लान के मुताबिक उड़ान भरेंगी.
दिल्ली का AQI गंभीर स्तर पर पहुंचा
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली में ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी काफी बढ़ गया. सुबह 8 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 402 दर्ज किया गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है. इससे पहले 28 दिसंबर को शाम 4 बजे AQI 390 था, जो “बहुत खराब” स्थिति में था.
दिल्ली के कई इलाकों में हवा की हालत और ज्यादा खराब हो गई है. आनंद विहार में AQI 455, बवाना में 411, वजीरपुर में 443, रोहिणी में 442, पंजाबी बाग में 426 और पटपड़गंज में 431 दर्ज किया गया. इन सभी इलाकों में हवा “गंभीर” स्तर पर पहुंच गई है.
कुछ जगहों पर स्थिति थोड़ी बेहतर रही, लेकिन वहां भी हवा “बहुत खराब” ही थी. द्वारका सेक्टर-8 में AQI 400, IGI एयरपोर्ट टी-3 में 318, IIT दिल्ली में 358 और नजफगढ़ में 353 दर्ज किया गया.
कोहरे से भी परेशानी
प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में घना कोहरा भी छाया है. इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. कई जगहों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी. आनंद विहार, धौला कुआं, अक्षरधाम, द्वारका और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में धुंध की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रदूषण पर सख्ती
प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस महीने अब तक करीब 100 बसों को प्रदूषण नियमों के उल्लंघन के कारण जब्त किया गया है. कुल 4,927 गाड़ियों की जांच की गई, जिनमें हजारों चालान काटे गए. इसके अलावा, GRAP नियमों का उल्लंघन करने वाली गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई. नियमों का पालन करने के बाद 238 गाड़ियों को छोड़ा गया.
PUC सेंटरों पर भी कार्रवाई
गलत तरीके से काम कर रहे पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सेंटरों पर भी सख्त कदम उठाए गए हैं. 28 PUC सेंटर सस्पेंड किए गए, दो के लाइसेंस रद्द किए गए और कुछ के खिलाफ जांच शुरू की गई है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री पंकज कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खुद PUC सेंटरों का निरीक्षण करें, ताकि लोगों को प्रमाण पत्र लेने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दिल्ली की साफ हवा सरकार की प्राथमिकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment