Search

दिल्ली : फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला,चार की मौत, 2 हालत गंभीर

Delhi : दिल्ली के सीमापुरी में एक बेकाबू ट्रक ने सड़क के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार देर रात हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-50-50-lakh-extortion-sought-from-cement-traders-firing-to-spread-panic/">पलामू

: सीमेंट व्यवसायियों से मांगी 50-50 लाख रंगदारी, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
इसे भी पढ़ें - कुरमी">https://lagatar.in/kurmis-movement-extortion-from-traders-kanke-dam-pandals-started-taking-shape/">कुरमी

का आंदोलन, कारोबारियों से रंगदारी, कांके डैम, पंडाल लेने लगे आकार समेत कई बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया

यह हादसा मंगलवार-बुधवार की रात करीब एक बजकर 51 मिनट में हुआ है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक चालक का पता लगाने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज रही है. पुलिस के बताया कि कुछ लोग डिवाइडर पर आकर सो रहे थे. तभी नशे में धुत ट्रक चालक डीटीसी डिपो के रेडलाइट पर अनियंत्रित हो गया. देखते ही देखते उसकी गाड़ी बायीं तरफ झुकी और किनारों पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/shardiya-navratri-is-very-special-mothers-vehicle-know-its-meaning-and-importance/">

 शारदीय नवरात्रि, बेहद खास है मां का वाहन, जानें इसका अर्थ और महत्व

दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी 

बताया जा रहा है कि ट्रक का पहिया जब सोते हुए लोगों पर चढ़ी तो चींखपुकार शुरू हो गयी.आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे. लोगों के मौके पर पहुंचते तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये थे. आनन- फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दो और लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें - रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-masked-criminals-looted-1-lakh-40-thousand-from-the-agent-of-the-finance-company/">रामगढ़

: फाइनेंस कंपनी के एजेंट से नकाबपोश अपराधियों ने लूटे 1 लाख 40 हजार

ट्रक का नंबर नोट कर लिया गया है 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चीख पुकार सुनकर वो लोग वहां पहुंचे थे. ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर तेजी से वहां से फरार हो गया. वहां कुछ लोगों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया है.पुलिस ने बताया कि डीटीसी डिपो क्रासिंग के पास यह हादसा डीएलएफ टी प्वाइंट की ओर हुआ है. ट्रक क्रासिंग पारकर DLF T प्वाइंट की ओर मुड़ते ही बेकाबू हो गया था. देखते ही देखते ट्रक का बायां पहिया सड़क के किनारे डिवाइडर पर चढ़ गया और सभी छह लोग उसकी चपेट में आ गये. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-rjd-leader-anil-singh-azad-passes-away-wave-of-mourning-in-the-party/">झारखंड

राजद के नेता अनिल सिंह आजाद का निधन, पार्टी में शोक की लहर [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp