सब्सिडी : पूर्वी सिंहभूम के 1242 लाभुकों के खाते में भेजे गए 3,10,500 रुपये
क्या कहा डिलीवरी ब्वॉय ने
पिज्जा डिलीवरी बॉय धर्मेंद्र ने कहा कि मुझे जो लोकेशन दी गई थी मैं उस पर आ ही रहा था. केवल आधे घंटा की देरी हुई और इनका बार-बार कॉल आ रहा था. मेरा कॉल वेटिंग आ रहा था. बहुत जगह से फोन आते रहता है. इसके कारण हम लोगों का फोन वेटिंग में रहता है. धर्मेंद्र ने कहा कि पिटाई करने वाले युवक ने कहा कि तुम फोन क्यों नहीं उठा रहे थे और मेरे पहुंचते ही मुझे पीटने लगा. इसे भी पढ़ें-उपलब्धि">https://lagatar.in/achievement-both-valves-patients-heart-were-changed-for-the-first-time-in-rims/">उपलब्धि: रिम्स में पहली बार बदला गया मरीज के हार्ट का दोनों वॉल्व [wpse_comments_template]

Leave a Comment