Search

पिज्जा आने में देरी हुई तो डिलेवरी ब्वॉय की पिटाई

Ranchi:  पिज्जा डिलेवरी में देरी होने पर युवक ने डिलेवरी ब्वॉय कि पिटाई कर दी. घटना मोरहाबादी के मान्या पैलेस के पास की है. आरोप है कि कारसवार युवक ने पिज्जा आने में आधे घंटे की देरी होने पर डिलेवरी ब्वॉय की पिटाई कर दी. आरोपी की कार की संख्या MH 46 X 3181 बतायी जा रही है. हालांकि पिटाई करने वाले युवक की आस-पास के लोगों ने भी धुनाई की. कार में दो बुजुर्ग और एक युवती भी सवार थे. आसपास के दुकानदार जब हंगामा करने लगे तब कार से युवती उतरी और हंगामा शांत कराने का कोशिश करने लगी. इसे भी पढ़ें-पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-subsidy-rs-310500-sent-to-the-account-of-1242-beneficiaries-of-east-singhbhum/">पेट्रोल

सब्सिडी : पूर्वी सिंहभूम के 1242 लाभुकों के खाते में भेजे गए 3,10,500 रुपये

क्या कहा डिलीवरी ब्वॉय ने

पिज्जा डिलीवरी बॉय धर्मेंद्र ने कहा कि मुझे जो लोकेशन दी गई थी मैं उस पर आ ही रहा था. केवल आधे घंटा की देरी हुई और इनका बार-बार कॉल आ रहा था. मेरा कॉल वेटिंग आ रहा था. बहुत जगह से फोन आते रहता है. इसके कारण हम लोगों का फोन वेटिंग में रहता है. धर्मेंद्र ने कहा कि पिटाई करने वाले युवक ने कहा कि तुम फोन क्यों नहीं उठा रहे थे और मेरे पहुंचते ही मुझे पीटने लगा. इसे भी पढ़ें-उपलब्धि">https://lagatar.in/achievement-both-valves-patients-heart-were-changed-for-the-first-time-in-rims/">उपलब्धि

: रिम्स में पहली बार बदला गया मरीज के हार्ट का दोनों वॉल्व
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp