Search

वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे से अनुरोध

Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20887/20888) के समय में बदलाव की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा को पत्र भेजकर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का समय पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया है.

 

उन्होंने बताया कि यात्रियों की ओर से लगातार यह सुझाव प्राप्त हो रहे हैं कि ट्रेन के वर्तमान समय में बदलाव आवश्यकता है. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि रांची से ट्रेन का प्रस्थान समय सुबह 5:30 से 6:30 बजे के बीच और वापसी में रात्रि लगभग 10:30 बजे रांची आगमन का समय तय किया जाए. ऐसा करने से यात्रियों को पर्याप्त समय मिलेगा और यात्रा अधिक सुगम हो सकेगी. 

 

साथ ही अरुण जोशी ने इस संबंध में रांची डीआरएम को भी पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. रेलवे प्रशासन से उन्होंने आग्रह किया है कि यात्रियों की सुविधा और जनहित को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp