Ranchi : रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के दौरे के दौरान आज एक महत्वपूर्ण मांग पत्र उन्हें सौंपा गया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मीचंद दीक्षित और झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा ने मंत्री बीकानेर (राजस्थान) से रांची के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया.प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि ट्रेन रतनगढ़, चूरू, लोहारू, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बनारस, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया होते हुए चलाई जाए.
जेडआरयूसीसी के सदस्य अरुण जोशी ने बताया कि बीकानेर और रांची के बीच सीधी ट्रेन न होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. प्रवासी परिवार, व्यापारी, छात्र, मजदूर और पर्यटक सभी इससे प्रभावित होते हैं.उन्होंने कहा कि यदि यह ट्रेन 12372 नंबर वाली ट्रेन के समय के अनुसार चलाई जाए, तो बड़ी संख्या में लोगों को सुविधा मिलेगी
.
इसके शुरू होने से रांची और बीकानेर क्षेत्र के बीच व्यापार बढ़ेगा और दोनों राज्यों में रहने वाले लोग अपने घरों तक आसानी से आ-जा सकेंगे.केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मांग पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा गया है कि यह प्रस्ताव रेल मंत्री तक पहुंचाया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment