Search

पीएम मोदी गुजरात के सूरत पहुंचे, आदिवासियों की कुलदेवी पंडोरी माता की पूजा-अर्चना की, रोड शो किया

Ahmedabad :  प्रधानमंत्री मोदी आज शनिवार को एक दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले वे सूरत पहुंचे और बन रहे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर(MAHSR) का कामकाज देखा.  यहां से वे नर्मदा जिले के डेडियापाडा रवाना हुए. यहां पहुंच कर याहामोगी देवमोगरा मंदिर स्थित पंडोरी माता की पूजा-अर्चना की. वे आदिवासी पोशाक पहने हुए थे. 

 

 

 

 

जान लें कि गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी समुदाय पंडोरी माता को अपनी कुलदेवी मानते हैं. पूजा के बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत निर्मित एक लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए.   

 

खबर है कि पीएम ने डेडियापाडा में चार किमी लंबा रोड शो किया. आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर पीएम का स्वागत किया. रोड शो की समाप्ति के बाद पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शिरकत की. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.  

 

सूरत के डेडियापाडा में पीएम ने 9700 करोड़  से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.  अहम खबर यह है कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली जाने से पूर्व सूरत एयरपोर्ट पर बिहार के लोगों से मिलेंगे. 10 से 15 हजार बिहारवासी उनका स्वागत करेंगे.  एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और हर्ष सांघवी भी मौजूद रहेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp