Search

शिबू सोरेन को राज्य पिता का दर्जा देने की मांग, झामुमो नेता ने CM को सौंपा पत्र

Ranchi: JMM  कार्यालय में मंगलवार को झामुमो नेता मनोज पांडेय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि आज विधानसभा सत्र के दौरान उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई और उन्होंने उन्हें एक पत्र सौंपा.


पत्र में मांग की गई है कि दिवंगत नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखंड का राज्य पिता का दर्जा दिया जाए. पांडेय ने कहा कि जैसे महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है, वैसे ही झारखंड आंदोलन और राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले शिबू सोरेन को राज्य पिता का सम्मान मिलना चाहिए.

Uploaded Image

उन्होंने यह भी मांग रखी कि शिबू सोरेन की तस्वीर राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में लगाई जाए, ताकि नई पीढ़ी उनके योगदान और संघर्ष से प्रेरणा ले सके.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पांडेय ने कहा कि झारखंड की अस्मिता और पहचान को सशक्त बनाने के लिए यह कदम जरूरी है और इससे राज्य के लोग गौरव महसूस करेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp