Ranchi : 9 सूत्री मांग को लेकर सैकड़ो आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं ने सोमवार को कचहरी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के सामने प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा. यह प्रदर्शन आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा के बैनर आयोजित था.
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि मानदेय सही से नहीं मिलता है. पोषाहार का भुगतान भी सही से नहीं हो रही है. महिलाओं ने कहा कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी का तबादला किया जाए. क्योंकि इनका व्यवहार कुशन नही है.
इनकी ये नौ मांगें है
-मानदेय एवं पोषाहार का भुगतान नियमित किया जाए.
-एफआरएस सिस्टम में ईकेवाईसी सिस्टम को बंद किया जाए.
-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची का तत्काल तबादला किया जाए.
-प्रखंड स्तरीय युनियन के पदाधिकारियों से समय-समय पर वार्ता कराया जाए.
-महिला प्रवेक्षिकाओ का केद्र निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए.
-पोषाहार राशि में कटौती पर रोक लगाया जाए.
-सेविकाओ के लिए एफआरएस संचालन के लिए दस दिन की प्रशिक्षण शिविर चलाए जाए.
Leave a Comment