Deoghar : देवघर जिले के सारठ के 9 लाभुकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सारठ शाखा ने सोमवार को लाभुकों को दो-दो लाख रुपए का चेक सौंपा. इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देना बैंक का कर्तव्य है. लाभुकों में गोविंद पंडित, आशा दिव्या, पाटन बीवी, महादेव राणा, असलम मिर्जा, रतन मिर्धा, अनीशा कुमारी, शुभम कुमार राणा, मैनेजर मंडल व शाहिदा खातून शामिल हैं.
समारोह में बैंक के फील्ड ऑफिसर कृष्ण मोहन दीपक, अकाउंटेंट धीरज क्रांति खा, बैंक कर्मी विजय कुमार, नवनीत कुमार, संजय कुमार, सीएसपी संचालक संजय मंडल, जीतेंद्र प्रसाद, राहुल सिंह, अनिल कुमार मंडल, कंचन कुमार, मोहन महरा, जटाशंकर झा आदि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment