Search

देवघरः राज्य विश्वविद्यालय विधेयक  के खिलाफ अभाविप का प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका

Deoghar : राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) राज्य सरकार पर हमलावर है. अभाविप की देवघर इकाई के छात्रों ने बुधवार को शहर के सतसंग चौक पर विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला भी दहन किया. छात्रों ने चेतावनी दी कि सरकार यदि विधेयक को लागू करने की कोशिश करेगी, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. कहा कि विधेयक में कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार का सीधा हस्तक्षेप, छात्र संघ चुनाव पर रोक व विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को कमजोर करने वाले कई प्रावधान शामिल हैं.

अभाविप के जिला संयोजक युवराज सिंह ने कहा कि यह विधेयक छात्रों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है. सरकार विश्वविद्यालयों को अपनी कठपुतली बनाना चाहती है. कुलपति नियुक्ति में राजनीतिक दखल और छात्र संघ चुनावों पर रोक संविधान के मूल्यों के खिलाफ है. यदि सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तो छात्र सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन करेंगे.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खुशी देव ने कहा कि जब तक सरकार इस विधेयक को वापस नहीं लेती है, संघर्ष जारी रहेगा. कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सरकार छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. छात्र संघ चुनावों को रोकना युवाओं को लोकतंत्र से दूर करने की साजिश है. मौके पर विजय कुमार, गुलशन, अभिषेक, संतोष, कुंदन, देव, राहुल समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp