Ranchi : मौसम विभाग ने झारखंड में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा की ओर बढ़ रहा है, जिसके प्रभाव से राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
विभाग ने बताया कि 29 अगस्त को दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं 30 अगस्त को लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, खूंटी, रांची और रामगढ़ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि इस दौरान आंधी के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं.
Leave a Comment