Search

देवघरः प्रशासन ने वाहन चालकों को गुलाब देकर किया जागरूक

Deoghar : देवघर पुलिस-प्रशासन ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है. सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन शुक्रवार को “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन” थीम पर “Rose of Safety” जागरूकता अभियान चलाया गया. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर यह अभियान डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में चलाया गया.


इस दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपामोड़, मोहनपुर बाजार, जमुनिया व हिंडोलावरण जैसे दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को समझाइश दी गई. साथ ही नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित किया गया. लोगों में पंपलेट बांटकर हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, मोबाइल फोन का उपयोग तथा नशे में वाहन चलाने के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई. अभियान में परिवहन विभाग, पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp