Deoghar : देवघर में कांग्रेस के बाद अब सत्ताधारी पार्टी झामुमो का अंदरूनी कलह सामने आया है. पार्टी की जिला कमेटी की कार्यशैली से देवघर के झामुमो नेता और कार्यकर्ता नाराज दिख रहे हैं. इनकी नाराजगी गुरुवार देवघर परिसदन में भी देखने को मिली. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के साथ बैठक में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की.
विनोद पांडेय नाराज नेताओं के साथ बातचीत कर विवाद निपटाने की कोशिश में जुट गए हैं. वह झामुमो के केंद्रीय महासचिव के साथ-साथ झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य भी हैं. वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने देवघर आये हैं. विनोद पांडेय ने बताया जब से समन्वय समिति का सदस्य बने हैं तब से वे लगातार जिलों में जाकर बैठकें कर रहे हैं, ताकि जनता का समन्वय सरकार के साथ बना रहे और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment