Search

देवघर: बैंककर्मियों ने 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग की, शांतिपूर्ण किया विरोध प्रदर्शन

Deoghar: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के साधना भवन के समक्ष बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने 5 दिवसीय बैंक कार्य सप्ताह सहित अपनी लंबित मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रर्दशन का नेतृत्व UFBU देवघर इकाई के संयोजक एवं कर्मचारी संघ पटना मंडल के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा ने की.

 

5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग 

अपनी मांगों को रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण बैंक कर्मियों पर कार्यभार लगातार बढ़ रहा है, जिससे मानसिक व शारीरिक दबाव बढ़ रहा है. एसबीआई कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार ने कहा कि जब आरबीआई, एलआईसी व जीआईसी जैसे संस्थानों में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है, तो बैंक कर्मियों को इससे वंचित रखना अनुचित है.

 सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील 

एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहायक महासचिव विभु प्रकाश ने कहा कि बढ़ते लक्ष्य आधारित दबाव से अधिकारियों का कार्य-जीवन संतुलन प्रभावित हो रहा है. उन्होंने 5 दिवसीय कार्य सप्ताह को सम्मानजनक कार्य वातावरण के लिए आवश्यक बताया. कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया और सरकार से मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp