Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने सारंडा में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए बड़े नक्सल मुक्त अभियान पर बधाई दी. कहा कि बड़ी संख्या में नक्सलियों के मार गिराने में सुरक्षा बलों ने सफलता पाई है.
यह अभियान भारत के गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ निश्चय और केंद्र सरकार के द्वारा मार्च 26 तक नक्सल मुक्त भारत बनाने के अभियान का परिणाम है. नक्सलवादी हिंसा समस्याओं के समाधान का रास्ता नहीं हो सकता. विकास के लिए शांति और सुशासन ही एकमात्र विकल्प है.
उन्होंने नक्सल आंदोलन से जुड़े लोगों से हिंसा छोड़ शांति के मार्ग पर चलते हुए मुख्यधारा में जुड़ने का आह्वान किया. भाजपा सरकार नक्सल मुक्त भारत के लिए संकल्पित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment