Search

झामुमो केंद्रीय कार्यालय में लोहरदगा के सैकड़ों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

Ranchi : रांची स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में बुधवार को लोहरदगा जिले के सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. यह सदस्यता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए ली गई. कार्यक्रम के दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में नए सदस्यों को पार्टी में शामिल कराया गया.

 

लोहरदगा जिलाध्यक्ष मोज्जमिल अहमद के नेतृत्व में आए लोगों को विनोद कुमार पाण्डेय ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया.

 

इस मौके पर उन्होंने झामुमो की नीति, सिद्धांत और विचारधारा की जानकारी दी तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.

 

विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता है. उन्होंने नए सदस्यों से राज्य के विकास और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय योगदान देने का संकल्प भी दिलाया.

 

सदस्यता लेने वालों में संजय टोप्पो, रॉबर्ट एक्का, आलोक कुमार मिंज, जॉर्ज कुजूर, अमन बाड़ा, नीरज खलखो, नीलम तिर्की, रीना कुजूर, संध्या टोप्पो, आयुष सुरील, आर एलिन, रंजीत किंडो, अशोक तिग्गा, हिलारियूस एक्का, मो गुफरान, तौसीफ रजा, नूर मो, तौफीक आलम, तबरेज खान, आशीष तिर्की, अरुण टोप्पो सहित अन्य लोग शामिल रहे.

कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष राधा तिर्की, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय उरांव, नगर अध्यक्ष आकाश साहू, कुडु प्रखंड अध्यक्ष शंकर उरांव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp