Deoghar : देवघर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समुदाय के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह आजसू के केन्द्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने नीतीश कुमार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी है. कहा कि यह क्षण ऐतिहासिक है. देश में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड एक बार फिर स्थापित हुआ है. उन्होंने इसे बिहार के राजनीतिक इतिहास का महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए प्रदेश की जनता के लिए उम्मीदों का नया अध्याय बताया. कहा कि बिहार का विकास और तेज गति से होगा.
उन्होंने विश्वास जताया कि संपन्न किसानों, सशक्त युवाओं, सुदृढ़ आधारभूत संरचनाओं व पारदर्शी प्रशासन के साथ प्रदेश आने वाले वर्षों में एक मजबूत, आधुनिक और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में उभरेगा. नए संकल्पों के साथ विकसित बिहार की दिशा में तेज और निर्णायक कदम उठाए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment