Deoghar : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित जंगल के पास बुधवार की सुबह करीब 7 बजे बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस गोलीबारी की घटना में 25 वर्षीय झालर निवासी पंचायत समिति सदस्य पति विक्की यादव घायल हो गये हैं. उनके दाहिने कान में गोली लगी है. आनन-फानन में विक्की यादव को मोहनपुर स्थित सीएससी केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घायल विक्की यादव ने बताया कि वह बाइक सीमेंट लाने सुधीर यादव के दुकान जा रहे थे. तभी अघनुआ जंगल के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हत्या करने की नीयत से उस पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एक गोली उसके दाहिने कान में लग गई. बताया कि एक घर में घुसकर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे गए, तो अपराधी वहां से भाग निकले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment