Search

देवघरः भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मना पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का जन्मदिन

Deoghar : देवघर जिला भाजपा कार्यालय में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अटलजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि अटलजी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत थे. उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा तक पार्टी को सीचने का काम किया और पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाया. उन्होंने झारखंड का निर्माण कर विकास को गति देने का काम किया.


पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने का अटलजी का सपना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में सरकार हो रहा है. मौके पर संजीव जजवाड़े, रीता चौरसिया, अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, रवींद्रनाथ तिवारी, अमृत मिश्रा, राजीव रंजन सिंह, विजया सिंह, गौरी शंकर शर्मा, मिथलेश यादव,  नवल राय, विपिन देव, विश्वनाथ रवानी, मुकेश पाठक, बबलू पासवान, धनंजय तिवारी, मनोज झा, तूफान महथा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp