Search

देवघर : श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भाजपा ने निःशुल्क सेवा शिविर का किया उद्घाटन

Deoghar : राजकीय श्रावणी मेला 2025 में देवघर में श्रद्धालुओं की सेवा में अनेक स्वयंसेवी  संस्थाएं, राजनीतिक पार्टियों के द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाए जाते हैं जो भी श्रद्धालु देवघर पहुंचे उनकी सेवा में कहीं कोई कमी ना हो. इसी दरमियान देवघर के जलसार पार्क स्थित भाजपा के सेवा शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने फीता काटकर किया.

 

इस मौके पर भाजपा के तमाम छोटे बड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर कावरियों को फल और जल का वितरण किया और सेवा में लगे हुए हैं. हालांकि उद्घाटन के मौके पर थोड़ा विलंब हुआ, सावन का महीना आस्था सेवा और पुण्य का प्रतीक है.

 

उन्होंने कहा कि देवघर वासियों से अपील है कि श्रावण के पवित्र माह में कांवरियों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि भोले बाबा की पूजा-अर्चना को जो श्रद्धालु आ रहे हैं बाबा नगरी उनको सहूलियत हो सके.

 

साथ ही उन्होंने कहा कि श्रावण माह में बाबा की सेवा का अवसर मिलना अहो सौभाग्य की बात है.कांवरियों की सेवा साक्षात भगवान शिव की सेवा है. वहीं उन्होंने कहा कि यह सेवा सिर्फ पूरे श्रावण माह में भाजपा के कार्यकर्ता समर्पण भाव से संचालित करते रहेंगे. 

 

इस मौके पर देवघर जिले की महिला मोर्चा की भाजपा नेता रीता चौरसिया ने कहा कि आज हमारे पार्टी के द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है. आज इतनी भीड़ है कि हम इसका बयान शब्दों में नहीं कर सकते. आज हम सभी मिलकर कावरियों की सेवा में फल, पानी वितरण कर रहे हैं ताकि वे सुलभ तरीके से जलार्पण कर पाए और उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो.

 

भाजपा के नेता धनंजय ने बताया कि यह बाबा की पवित्र नगरी है यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग स्थापित है. यहां के कण-कण में शिव विराजमान है. हम सभी देवघर के लोग शिव के भक्त हैं हम उनके सेवक के रूप में देवघर आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है.

 

यह सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता है. यह हम लोगों को मिला है. हमें साक्षात शिव बाबा भोले का आशीर्वाद मिलता है. यह मौका हमारे लिए साल भर का रहता है.

 

इस मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, दिवाकर गुप्ता, गौरी शंकर शर्मा, नवल राय, विजया सिंह, पंकज भदौरिया, विनीता पासवान, तूफान महथा, अमित मिश्रा, अलका सोनी, रूपा केसरी, धनंजय तिवारी, धनंजय खवाड़े, सौरभ कश्यप, अंश देव, जय कुमार मिश्रा, विष्णु राय समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp