Search

देवघरः एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के विरोध में भाजपा का धरना, स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की मांग

Deoghar : चाईबासा में बच्चे को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस घटना के विरोध में राज्यव्यापी आह्वान के तहत देवघर जिला भाजपा की ओर से सोमवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में आयोजित इस धरना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चाईबासा में बच्चे को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को इस गंभीर लापरवाही के लिए तत्काल पद से हटाने की मांग की.


धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. मरीजों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं होती. उन्हें खटिया, गोद और रिक्शा पर अस्पताल ले जाना पड़ता है. अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जाता है. यह स्थिति अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.


उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का जनता और स्वास्थ्य व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. चाईबासा की घटना बेहद चिंताजनक है, जहां मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया. यदि सरकार स्वास्थ्य मंत्री को अविलंब पद से नहीं हटाती है, तो भाजपा सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन करेगी.


धरना के बाद पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. धरना में संजीव जजवाड़े, नवल अधीर, चंद्र भैया राय, कन्हैया झा, रवि तिवारी, सचिन सुल्तानिया, चंद्रशेखर खवाड़े, विजया सिंह, धनंजय तिवारी, बलराम पोद्दार, सोना धारी झा, आशीष दुबे, सौरभ पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp