Deoghar : जिले के खागा थाना क्षेत्र के कोरी जमुआ गांव में विवाहिता का शव संदेहास्पद अवस्था में बरामद हुआ है. महिला की पहचान सुनीता देवी के रूप में हुई है. एक तरफ सुनीता देवी के पिता सीताराम मंडल ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं.
इस संबंध में सीताराम मंडल ने बताया कि 7 जुलाई 2022 को उनकी बेटी सुनीता देवी का विवाह खागा थाना क्षेत्र के कोरी जमुआ गांव छत्तीस मंडल के पुत्र बिट्टू मंडल के साथ हुई थी. दोनों का एक दो साल का बेटा भी है.
एक साल से उसके ससुराल वाले दहेज में 1,00,000 नगद और बुलेट की मांग करने लगे और मांग पूरी नहीं होने पर सुनीता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. एक-दो बार ससुराय जाकर दामाद और समधि को समझाने की भी कोशिश की. लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ.
वहीं शनिवार को उसकी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बेटी की मौत की खबर पर जब वे वहां पहुंचे तो उसका शव पलंग में पड़ा हुआ पाया. उसके गले में दाग के निशान थे. इस संबंध में करमा गांव (सारठ थाना) निवासी सीताराम मंडल ने ने खागा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को जब्त तक रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले के हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment