Search

देवघरः दुर्गा पूजा पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की चैतन्य दुर्गा झांकी होगी आकर्षण

बैठक में उपस्थित ब्रह्माकुमारीज व अन्य.

Deoghar : देवघर के झौसागढ़ी स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र आनंद भवन में दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें इस साल शारदीय नवरात्र को अत्यंत ही आध्यात्मिक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. इस उपलक्ष्य में 29 सितंबर महासप्तमी से 2 अक्टूबर दशहरा तक चैतन्य दुर्गा झांकी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. यह झांकी दुर्गा पूजा पर आकर्षण का केंद्र होगी.  झांकी शहर के टावर चौक के समीप दीनबंधु स्कूल के मैदान में लगाई जाएगी. इसके लिए दीनबंधु स्कूल प्रबंधन कमेटी से सहमति ले ली गई है.

 
सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रीता दीदी ने बताया कि चैतन्य झांकी के अलावा प्रोजेक्टर पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी व दुर्गा पूजा के आध्यात्मिक रहस्य को उजागर करने वाली डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. इसके लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू सहित अन्य केंद्रों से भी सेवाधारियों को आमंत्रित किया गया है.

शहर वासियों के लिए यह बिल्कुल नया व अद्भुत अनुभव होगा. बैठक में सत्यनारायण भाई, चंदन भाई, गौरांग भाई, श्रवण भाई,  बिरजू भाई, सुनील भाई, धनंजय भाई, मनीष भाई, अशोक भाई, अनिल भाई, विक्की भाई, विक्रम भाई, अभिषेक भाई के साथ-साथ निर्मला बहन, सुभद्रा बहन, शिल्पी बहन, गायत्री माता, रीना बहन, वर्षा बहन, मेघा बहन, मधु बहन, पूनम बहन, साक्षी बहन आयोजन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp