Deoghar : ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की देवघर शाखा की ओर से स्थानीय सेवा केंद्र आनंद भवन में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. केंद्र की संचालिका रीता दीदी ने कहा कि बच्चे पावन बनने की प्रतिज्ञा लेते हैं. उसी का यादगार यह रक्षाबंधन का त्योहार है. इस पर्व पर हम परमपिता परमात्मा से प्रतिज्ञा करते हैं कि कभी विकार में नहीं जाएंगे और पवित्र बन कर आने वाले सतयुगी विश्व का मालिक बनेंगे.
उन्होंने कहा कि पहले पुरोहित घरों में जाकर राखी बांधते थे. अब यह प्रचलन कम हो गया है. मौके पर सत्नारायण, सुनील, श्रवण, बिरजू, मनीष, मेघा, भानी, पूनम, सीमा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment