Search

WEATHER UPDATE : झारखंड के इन जिलों में 7-9 अगस्त तक जोरदार बारिश, येलो अलर्ट जारी

Ranchi: झारखंड में मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. सात से नौ अगस्त तक कोल्हान और संताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद में भारी बारिश हो सकती है.


 रांची में भी बारिश की संभावना


मौसम विभाग ने राजधानी रांची में भी बारिश की संभावना जताई है. रांची में अब तक 1010.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 74 फीसदी अधिक है. वहीं राज्यभर में ओवर ऑल 5 अगस्त तक 810.1 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 45% अधिक है. पिछले 24 घंटे में  जमशेदपुर में 41.6 मिली मीटर, गोड्डा में 37 मिली मीटर, दुमका में 25.2 मिली मीटर और धनबाद में 19.4 मिली मीटर बारिश हुई है. 


पिछले 24 घंटे में कैसा रहा तापमान


रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब ढाई डिग्री ज्यादा है. राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

 

 

 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp