Deoghar : चितरा कोलियरी (एसपी माइंस), देवघर से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक पिछले 20 दिनों से ठप पड़ी कोयला ढुलाई अब फिर से शुरू होने जा रही है. इस संबंध में मंगलवार देर रात तक कोलियरी कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक उच्चस्तरीय मैराथन बैठक चली, जिसमें गतिरोध को समाप्त करते हुए ढुलाई कार्य को शीघ्र शुरू करने पर सहमति बनी.
उच्चस्तरीय मैराथन बैठक में ईसीएल मुख्यालय से आए तकनीकी निदेशक नीलाद्री रॉय, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, कोलियरी जीएम एके आनंद, ट्रांसपोर्ट कंपनियों के प्रतिनिधि और यूनियन नेताओं समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
कोयला ढुलाई को लेकर चल रहा गतिरोध खत्म
बैठक में विधायकों और अधिकारियों के बीच लंबी मैराथन बात हुई. बैठक के बाद तकनीकी निदेशक नीलाद्री रॉय ने मीडिया को बताया कि कोयला ढुलाई को लेकर चला आ रहा गतिरोध अब समाप्त हो चुका है. आने वाले समय में डंपर और हाइवा से कोयला ढुलाई शुरू की जाएगी. साथ ही पहले की तरह रविवार को भी कर्मियों को ड्यूटी दी जाएगी.
तकनीकी निदेशक ने चितरा कोलियरी का किया निरीक्षण
मैराथन बैठक के बाद निदेशक रॉय ने चितरा कोलियरी का निरीक्षण भी किया. इस संबंध में उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कोयला उत्पादन में थोड़ी सुस्ती आई है, लेकिन अब उत्पादन में तेजी लाई जाएगी और ईसीएल द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधि कौशिक सेनगुप्ता, सुब्रतो भट्टाचार्य, यूनियन नेता योगेश राय, निर्मल मरांडी, उदय शंकर तिवारी, राजू दास, विक्की भोक्ता समेत अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment