Search

देवघरः कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान शुरू, नये जिला अध्यक्ष का अभिनंदन

Deoghar : देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड में कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत हुई. इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकुंद दास का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया. मुकुंद दास ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी पंचायतों में घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा देश के लोकतांत्रिक सिस्टम को नष्ट कर एसएआर के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक व गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है. साथ ही भाजपा के समर्थन में फर्जी वोटरों का नाम जोड़ा जा रहा है.


 उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी सुरक्षित नहीं हैं. मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हमला देश की सर्वोच्च न्याय व्यवस्था पर हमला है. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, जिला महासचिव दिनेश कुमार, गणेश दास, राजेश बर्नवाल, डॉ केके रवानी, अनूप लाल, नकुल दास, रमाकांत कुमार, चंदन दास, जलील अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp