Search

देवघरः कांग्रेसियों ने मनाया संविधान दिवस, लिया संकल्प

Deoghar : देवघर के कांग्रेसियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष मुकुंद दास के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया. पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी और शुद्ध मन से पालन करने का संकल्प लिया.


जिलाध्यक्ष मुकुंद दास ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और आम जनता के अधिकारों की आधारशिला है. इसे बचाना और सशक्त करना हर नागरिक का कर्तव्य है. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का जो मार्ग दिखाया है, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. केंद्र की वर्तमान सरकार द्वारा लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा है. उसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है. इसे हरगिज नहीं होने देंगें. इस संघर्ष में अपने नेता राहुल गांधी के साथ हम सब खड़े हैं. संविधान दिवस का उद्देश्य सभी मूल्यों को पुनः स्मरण कर समाज में फैलाना है.


कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल,  विवेक मिश्रा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास राउत, राकेश केसरी, नगर महासचिव अंकुर केसरी, एनएसयूआई के शैफ दानिश, चंद्रदेव दास, पवन यादव सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp