Dhanbad : धनबाद पुलिस लाइन में संविधान दिवस पर बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी, डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने रक्तदान किया. समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं को समर्पित इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों का उत्साह देखने लायक था.
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. समय पर दिया गया खून किसी अनमोल जीवन को बचा सकता है.उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों से भी नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की. कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है. शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था. सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा की देखरेख में रक्तदान की पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई. शिविर में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने संविधान दिवस पर मानवता, सेवा और कर्तव्य के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए कहा कि समाज की भलाई के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे.
हिन्दी न्यूज, Hindi News , Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज, रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment