Deoghar : मनरेगा के स्थान पर केंद्र सरकार के प्रस्तावित वीबी-जी-रामजी अधिनियाम के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ संग्राम शुरू किया है. देवघर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मानव संजय ने शनिवार को कांग्रेस जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आंदोलन की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि मनरेगा एक अति महत्वपूर्ण कानून है, जिसे तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने 2005 में देश के करोड़ों बेरोजगार श्रमिकों के हित में लागू किया था.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों, किसानों व नौजवानों के हितों को कुचलने का काम कर रही है. नौजवानों के लिए रोजगार खत्म कर दिए गए. सेना को कमजोर करने के लिए अग्नि वीर योजना लाई गई. किसानों के लिए तीन काले कानून लाए गए. इसी प्रकार अब मजदूरों के हित वाली मनरेगा योजना को समाप्त कर नई योजना वीबी-जी-रामजी लाई गई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का घृणित कार्य किया गया है. महात्मा गांधी महज नाम नहीं, बलिक एक विचार है, एक सोच है, जिसे मिटाना संभव नहीं है. प्रेसवार्ता में जिला अध्यक्ष मुकुंद दास, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, महासचिव दिनेश कुमार मंडल मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment