Deoghar: जिले के बिजली विभाग की करतूत से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. विभाग की लापरवाही के कारण सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. दरअसल मोहनपुर प्रखंड के बलिया चौकी स्थित दासडीह निवासी संतोष दास ने अपने घरेलू बिजली कनेक्शन को कमर्शियल करनेवाने के लिए करीब डेढ़ साल पहले आवेदन दिया था. लेकिन संतोष का बिजली विभाग ने अबतक कनेक्शन नहीं बदला है. विभाग के अधिकारी और कर्मी कुंभकर्णी नींद में मस्त है.
संतोष दास का कंजुमर नंबर 007671 है. जो उनके पत्नी के नाम है. संतोष ने बताया की इन डेढ़ सालों के बीच वो बिजली विभाग के हर छोटे, बड़े अधिकारी के पास गए है. साथ ही कनेक्शन बदलने के लिए हजार रुपए भी जमा कर दिया है. लेकिन विभाग ने कनेक्शन बदलने के नाम पर सिर्फ मीटर ही बदला है अभी भी बिल वही आ रहा है. संतोष के मुताबिक, विभाग की लापरवाही के कारण नुकसान हो रहा है. उन्होंने मांग किया कि अविलंभ उनकी समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा वो कंज्यूमर कोर्ट में अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment