Search

देवघर डीसी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

Deoghar :   देवघर उपायुक्त ने शुक्रवार को कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ राजनीति दलों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. डीसी ने मुख्य रूप से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें बिजली, हॉल का रखरखाव समेत अन्य  पहलुओं की विस्तृत जानकारी. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. 

 

फायर फाइटिंग उपकरणों की समय-समय पर जांच करने का निर्देश

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गेट पर लगाए गए सील की जांच की और प्रत्येक कक्ष में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने प्रत्यिनियुक्त जवानों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि फायर फाइटिंग उपकरणों की समय-समय पर जांच की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके.

Follow us on WhatsApp