Deoghar : देवघर डीडीसी पीयूष सिन्हा ने मोहनपुर प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने कटवन पंचायत कार्यालय निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र में चल रहीं मनरेगा व अबुआ आवास योजनाओं की स्थिति का एरिया ऑफिसर एप के माध्यम जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवास योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. कहा कि वैसे लाभुक जो योजना को पूर्ण करने में दिलचस्पी नहीं ले रहें हैं, उन्हें नोटिस भेजें. उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के काम में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और जहां त्रुटियां मिलीं उन्हें जल्द दूर करने का निर्देश दिया.
उन्होंने मनरेगा की पुरानी योजनाओं (वर्ष 2022-23 से पहले की) को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डीडीसी ने पंचायत के गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया. मौके पर मनोहरपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment