Jamshedpur: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि ज्ञान तभी सार्थक है, जब उसका उपयोग समाज और देश के कल्याण में हो. राज्य के समग्र विकास में तकनीकी रूप से दक्ष मानव संसाधन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. एनआईटी से अपेक्षा है कि वे उत्तरदायी नागरिक भी गढ़ें. राज्यपाल सोमवार को एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा उपाधी लेने वाले विद्यार्थियों से कहा कि जिस ज्ञान और कौशल के बदौलत उपाधी ली है, उसे व्यक्तिगत उन्नति का माध्यम नहीं बनाएं. इसे समाज की समस्याओं के समाधान, उद्योगों के विकास और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त साधन बनाएं.
तकनीकी दक्षता के साथ नैतिकता जरूरी
राज्यपाल ने कहा कि तकनीकी दक्षता के साथ नैतिकता, संवेदनशीलता, मानवीय मूल्य आपके व्यक्तितत्व की आधारशिला होनी चाहिए. नवाचार को सामाजिक चेतना के साथ जोड़ें. आज भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
डिजिटल लेन-देन में देश अग्रणी भूमिका निभा रहा है. तकनीकी संस्थानों और वैज्ञानिकों की भूमिका विकसित भारत में अहम होगी. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जहां भी काम करें एनआईटी जमशेदपुर की गौरवशाली परंपरा को आचरण में जीवित रखें.
समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति जिम्मेवारियों की शुरुआत
राज्यपाल ने उपाधिधारकों से कहा कि यह समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति जिम्मेवारियों की शुरुआत है. उन्होंने जमशेदजी टाटा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रतिपादित मूल्यों को रतन टाटा ने वैश्विक मंच पर नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास किया.
तकनीकी शिक्षा सिर्फ डिग्री तक ही सीमित नहीं, बल्कि नवाचार, अनुशंसाधान, समाज के प्रति उत्तरदायित्व और अनुशासन का समन्वित स्वरूप है. एनआईटी ने देश के वैज्ञानिक प्रगति में अभूतपूर्व योगदान दिया है.
राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा, परिश्रम और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कई संस्थानों के दीक्षांत समारोह में जाता हूं. जहां स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या अधिक होती है.
ये हमारी बेटियों की प्रतिभा, क्षमता और आत्मविश्वास का सशक्त प्रमाण है. यह विकसित भारत की झलक भी प्रस्तुत करता है. मौके पर राज्य के भू राजस्व मंत्री दीपक बिरूआ ने भी उपाधी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment