Search

देवघर : फेविकोल पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का डीलर मीट, कामगारों के बच्चों की शिक्षा का उठाया जिम्मा

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम सम्मानित

Deoghar :   फेविकोल (पिडिलाइट इंडस्ट्रीज) की ओर से शहर के एक होटल सभागार में डीलर मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कंपनी के बिजनेस हेड स्वयं उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने डीलरों और लकड़ी मिस्त्रियों से सीधे संवाद किया और व्यवसाय को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया.


डीलर मीट के दौरान कंपनी के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को सम्मानित भी किया गया. बिजनेस हेड ने अपने संबोधन में कहा कि पिडिलाइट इंडस्ट्रीज केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि अपने कामगार भाइयों और उनके परिवारों के भविष्य को लेकर भी गंभीरता से सोचती है.

 

उन्होंने जानकारी दी कि कंपनी से जुड़े डीलर, मिस्त्री एवं टीम के सदस्यों के बच्चों की शिक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की जा रही है. इसके तहत कंपनी से जुड़े ऐसे लोगों के बच्चों, जो कक्षा 10वीं और 11वीं में अध्ययनरत हैं, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च कंपनी वहन करेगी.

 

बिजनेस हेड ने कहा कि कामगारों और उनके परिवारों का सर्वांगीण विकास ही कंपनी की प्राथमिकता है और आने वाले समय में इस तरह की और भी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डीलर, मिस्त्री एवं कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp