Deoghar : बिहार भूमिहार एकता मंच के संस्थापक सह भाजपा नेता आशुतोष कुमार के भाई आलोक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस प्रकरण में देवघर झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है. आशुतोष कुमार मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ देवघर पहुंचे और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की.
मिली जानकारी के अनुसार, आलोक की मौत 9 दिसंबर को देवघर में सड़क हादसे में हुई थी. शुरुआती जांच में इस घटना को सड़क दुर्घटना बताया गया था. हालांकि, बाद में भाजपा नेता आशुतोष कुमार ने मामले को नया मोड़ देते हुए इसे साजिशन हत्या करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या झामुमो युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी ने कराई है. उनका कहना है कि यह कोई साधारण सड़क हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और दोषियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर देवघर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है. सभी की नजरें पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment