Ranchi: झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कुल 17 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. इसमें से 14 अधिकारियों को विशेष सचिव और तीन अधिकारियों को सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. कार्मिक विभाग ने प्रोन्नति से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
सभी प्रोन्नत अधिकारी अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे. सरकार ने प्रोन्नत अधिकारियों के वर्तमान पद को उस स्तर पर अपग्रेड कर दिया है, जिस स्तर पर उन्हें प्रोन्नति दी गयी है.
विशेष सचिव में प्रोन्नत अधिकारी - सूरज कुमार, आदित्य कुमार आनंद, जिशान कमर, मृत्युंजय बर्णवाल, शशि रंजन, किरण कुमारी पासी, अमल कृष्ण सत्यजीत, अभय नंदन अंबष्ठ, विधान चंद्र चौधरी, शैलेंद्र कुमार लाल, राजीव रंजन, सुनील कुमार(2), सुनील कुमार सिंह(2), विजय कुमार गुप्ता.
सचिव के पद पर प्रोन्नत अधिकारी- अमीत कुमार, राजीव रंजन, अबु इमरान.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment