Search

देवघर: उपायुक्त ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल, ठंड से बचने की दी सलाह

Deoghar : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बढ़ती ठंड को देखते हुए देर रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. उपायुक्त ने असहाय, भूमिहीन, दिव्यांग, रिक्शावाले और फुटपाथ पर सो रहे जरुरतमंदों को कंबल बांटा. इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और ठंड से लोगों को बचने की सलाह दी. जो लोग अस्वस्थ दिखे उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर इलाज की सलाह दी. 


उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौक-चौराहे के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था करें. साथ ही उन्होंने जिला, प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात में वे अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोएं.


कहा कि निरीक्षण करने वाले अधिकारी के पास उचित मात्रा में कंबल होने चाहिए जो वो जरूरतमंदों को दे सकें और उन्हें रैन बसेरा में पहुंचाया जाए.
उपायुक्त ने ठंड को देखते हुए शहर के ऐसे क्षेत्रों का भी भ्रमण किया, जहां खुले में लोग सो रहे थे. उन्होंने आईपी चौक, टॉवर चौक, झरना चौक के बाद शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक के साथ बाजला चौक, सत्संग चौक, झौसागढ़ी चौक, पुरणदाहा चौक, संख चौक पर सो रहे लोगों को कंबल बांटा और   उन्हें रैन बसेरा में रहने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमफटी की टीम सहायक सुरक्षा कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp