Search

देवघरः भाजपा की संगठनात्मक बैठक में SIR पर चर्चा

Deoghar : देवघर नगर भाजपा की बैठक मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसआईआर पर विशेष तौर पर चर्चा हुई. जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि संसद में एसआईआर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए व्यक्त को पूरे जिले में प्रसारित करना है. उन्होंने रविवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ के विरोध में रैली पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी पर झूठ और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. कहा कि रहुल गांधी विदेशी साजिश के तहत भारतीय संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं.


सुग्गा नरौने ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है. कांग्रेस घुसपैठियों को बचाने और उन्हें मतदाता बनाने के प्रयास में एसआईआर का विरोध कर रही है. मौके पर गौरीशंकर शर्मा, धनंजय खवाड़े, धनंजय तिवारी, मीणा झा, राकेश सिंह, बमबम दुबे, बिट्टू पांडे, सिंटू उपाध्याय, मनीष मंडल, गोविंद राणा, संजय मंडल, लल्लन शाह, प्रदीप झा, आशीष राउत, सुरेश मंडल, देव कश्यप, राहुल कश्यप, कृष्णा शाह, प्रेम शर्मा, कृष्ण सिंह, अंकित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp