Search

देवघरः रास्ते की जमीन को लेकर विवाद, महिला सीओ से ने लगाई न्याय की गुहार

Deoghar : देवघर जिले के पालोजोरी अंचल के ठेंगाडीह गांव में रास्ते की जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. भुक्तभोगी महिला नसीमा खातून ने सीओ व पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. नसीमा खातून ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से मकान बना कर वहा रह रहे हैं. जमीनदाता ने उसके घर से मुख्य मार्ग तक 6 फीट चौड़ा व 150 फीट लंबा रास्ता के लिए जमीन दी थी. उसका जमाबंदी नंबर 399 है. बगल में ही मकरकेंदा निवासी इलियास मियां ने भी जमीन ली है. अब वह उक्त रास्ते की जमीन (जमाबंदी नंबर 399) पर अपना मालिकाना हक जताते हुए उसे बंद करने की फिराक में है.


 नसीमा खातून का कहना है कि हमलोग सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग से सटे इलियास मियां के घर के बगल के रास्ते से ही आवागमन करते आ रहे थे, जिसे इलियास मियां ने रोक दिया है. नसीमा खातून ने पालोजोरी सीओ व थाना प्रभारी को आवेदन देकर मामले की जांच कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है. आवेदन में उसने कहा है कि इलियास मियां रास्ते को रोक कर परेशान कर रहा है. उसने रास्ते में दीवार खड़ी कर दी है. इससे पास में रहने वाले अन्य सभी लोगों को परेशानी हो रही है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp